Honda SP 160 Most Selling Bike Review: 160cc की सबसे सफल मोटरसाइकिल में से एक है इस मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस मोटरसाइकिल का डिजाइन बहुत ही मस्कुलर तरीके से किया गया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और साथ में रियर टायर बहुत मोटा दिया गया है जो बहुत ही अच्छा लगता है और साथ में 162.71 सीसी का पावर फुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है और अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर की है और साथ में 1 लीटर पेट्रोल में 50 तक का माइलेज भी निकाल देती है और 17 इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं इस मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर ले।

Honda SP 160 का दमदार पावर और परफॉर्मेंस
162.71 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 13.27ps का जनरेट करता है और साथ में अधिकतम टॉर्क 14.58 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है। टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 120 से 130 किलोमीटर बहुत ही आसानी से पहुंच जाएंगे और साथ में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 50 किलोमीटर तक का माइलेज बहुत ही आसानी से निकाल देती है और साथ में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन और इंजन को ठंडा करने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और साथ में 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 4 एंपियर का करंट जनरेट करता है।
Honda SP 160 का ब्रेक और व्हील
सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 276mm का है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल ब्रेक में ड्रम 130 मिली मीटर का दिया गया है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्रदान किए गए हैं।
Honda SP 160 का सस्पेंशन और डाइमेंशन
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का है। डायमंड का चेचिस दिया गया है और मोटरसाइकिल का वजन 139 किलोग्राम है और सीट हाइट 796 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिली मीटर दिया गया है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की दी गई है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.9 लीटर की दी गई है और ओवर रोल लेंथ 2061mm और विथ 786mm का दिया गया है।
Honda SP 160 का डिजिटल फीचर और वारंटी और कीमत
3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाने वाली है जिसमें आप वारंटी पीरियड में 42000 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किए गए हैं जो देखना बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और साथ में ऑडोमीटर भी डिजिटल दिए गए हैं और फ्यूल गेज भी डिजिटल दिए गए हैं और ₹2 मीटर डिजिटल दिए गए हैं और साथ में सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया है लो फ्यूल फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है जिसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और साथ में ब्रेक और टेल लाइट भी एलईडी बल्ब का दिया गया है जिसका डिजाइन बहुत ही प्रीमियम लगता है और साथ में टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और मोटरसाइकिल के ऑन रोड कीमत 150000 रुपए है।
Read More: